श्री पीयूष गोयल ने ओर्वाकल में भारत के पहले ड्रोन शहर के शुभारंभ की घोषणा की, जिससे 40,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी विशाखापट्टनम में आयोजित CII पार्टनरशिप समिट 2025 के 30वें संस्करण में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत एक विश्वसनीय वैश्विक भागीदार के रूप में उभर रहा है। उन्होंने सेमीकंडक्टर्स, क्लीन एनर्जी और इनोवेशन-ड्रिवन इंडस्ट्रीज़ में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि विश्वास, स्थिरता और सस्टेनेबिलिटी भारत की आर्थिक शक्ति की मुख्य आधारशिला हैं। उन्होंने विशेष रूप से आंध्र प्रदेश के योगदान की सराहना की, जो “विकसित भारत @2047” की दिशा में एक मजबूत स्तंभ साबित हो रहा है।
समिट का थीम: ‘टेक्नोलॉजी, ट्रस्ट एंड ट्रेड’
“Technology, Trust & Trade – Navigating the New Geoeconomic Order” थीम पर आयोजित इस समिट का उद्घाटन उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने किया। इस मौके पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल सैयद अब्दुल नज़ीर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे।
भारत का पहला ‘Drone City’: कर्नूल में नई टेक क्रांति की शुरुआत
पीयूष गोयल ने कर्नूल के ओर्वकल में भारत की पहली ड्रोन सिटी लॉन्च करने की घोषणा की।
300 एकड़ में फैला यह मेगाप्रोग्राम
- 40,000 से अधिक नौकरियां सृजित करेगा
- दुनिया की सबसे बड़ी कॉमन ड्रोन टेस्टिंग सुविधा का घर होगा
- मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग, R&D, सर्विस और रिपेयरिंग के लिए एकीकृत इकोसिस्टम प्रदान करेगा
यह परियोजना प्रधानमंत्री द्वारा 16 अक्टूबर 2025 को ओर्वकल और कोप्पर्थी इंडस्ट्रियल नोड्स की आधारशिला रखने के बाद तेज़ी से आगे बढ़ रही है। यह केंद्र एवं आंध्र प्रदेश सरकार की संयुक्त पहल है, जो देश को अगली पीढ़ी की एयरोस्पेस तकनीक में अग्रणी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
आंध्र प्रदेश में तीन बड़े ग्रीनफील्ड इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
NICDC आंध्र प्रदेश में तीन प्रमुख ग्रीनफील्ड इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी नोड्स विकसित कर रहा है-
- कृष्णापटनम
- ओर्वकल
- कोप्पर्थी
ये नोड्स देश के प्रमुख औद्योगिक कॉरिडोर्स के साथ जुड़े हैं और लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस, ग्रीन हाइड्रोजन और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग के लिए अत्याधुनिक आधारभूत संरचना प्रदान करेंगे। इस तरह आंध्र प्रदेश तेजी से सस्टेनेबल इंडस्ट्रियल ग्रोथ का हब बनता जा रहा है।
इंडस्ट्री 5.0 के लिए तैयार हो रहे स्मार्ट सिटी कॉरिडोर्स
NICDC के CEO और MD रजत कुमार सैनी ने “Next-Gen Industrial Corridors 2.0” पर आयोजित सत्र में बताया कि NICDC के ग्रीनफील्ड स्मार्ट शहर-
- डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर
- रिन्यूएबल एनर्जी
- ऑटोमेशन
- डेटा-ड्रिवन गवर्नेंस
का मिश्रण होंगे, जो भारत को Industry 5.0 की दिशा में ले जाएंगे।
NICDC के पवेलियन में निवेशकों की भारी दिलचस्पी
समिट में NICDC के पवेलियन ने वैश्विक निवेशकों, नीति-निर्माताओं और उद्योग प्रतिनिधियों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। इसमें प्रदर्शित किए गए प्रमुख प्रोजेक्ट थे-
- ग्रीनफील्ड इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटीज़
- Unified Logistics Interface Platform (ULIP)
- Logistics Data Bank (LDB)
- India Industrial Land Bank (IILB)
- PM MITRA Parks
निवेशकों ने भूमि उपलब्धता, औद्योगिक सुविधाओं और सहयोग के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
भारत के औद्योगिक रूपांतरण में NICDC की अहम भूमिका
DPIIT के अधीन कार्यरत National Industrial Corridor Development Corporation (NICDC) देश में विश्वस्तरीय औद्योगिक स्मार्ट शहरों का निर्माण कर रहा है।
यह दिल्ली-मुंबई, चेन्नई-बेंगलुरु, अमृतसर-कोलकाता, ईस्ट कोस्ट और अन्य औद्योगिक कॉरिडोर्स के तहत आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल समाधानों के माध्यम से भारत की औद्योगिक क्षमता को नई दिशा दे रहा है।
NICDC के इन प्रयासों के साथ भारत तेजी से Industry 5.0, सस्टेनेबल क्वालिटी मैन्युफैक्चरिंग, स्मार्ट लॉजिस्टिक्स और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है।
