गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। अमेरिका ने 200 लोगों को डिपोर्ट किया है, जिनमें से 3 भारतीय हैं-एक अनमोल और दो पंजाब के युवक। ये सभी मंगलवार सुबह दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल का डिपोर्टेशन उसके भारत में किए अपराधों से नहीं, बल्कि अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से दाखिल होने के कारण हुआ है। उसकी गिरफ्तारी भी वहीं की अवैध एंट्री के केस में हुई थी।
हालांकि, अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी है। जीशान ने ईमेल मिलने की पुष्टि भी की।
ईमेल में लिखा गया- “अनमोल बिश्नोई को 18 नवंबर 2025 को अमेरिका से डिपोर्ट किया जाएगा।”
अनमोल पर कई हाई-प्रोफाइल मामलों के आरोप हैं, जिनमें-
- NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या
- सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस
- एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग का केस शामिल हैं। वह NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है और उस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित है।
जीशान सिद्दीकी बोले- “अनमोल समाज के लिए खतरा”
जीशान ने कहा कि उनके पिता की हत्या में अनमोल का सीधा नाम आया था और सलमान खान मामले में भी उसका ज़िक्र लगातार सामने आया है।
उनका कहना है-
- “हम अब भी न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एक साल बाद भी लगता है कि न्याय अधूरा है।”
- “हमें पता होना चाहिए कि अनमोल को यह काम किसने दिया। इसलिए उसे मुंबई लाना जरूरी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता का अनमोल या लॉरेंस से कोई संबंध नहीं था, इसलिए यह जानना जरूरी है कि हत्या का आदेश किसने दिया।
बॉम्बे HC ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा
बाबा सिद्दीकी की पत्नी शहजीन ने याचिका दायर कर मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या SIT से कराने की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है।
अक्टूबर 2024: बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
12 अक्टूबर 2024 की रात मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में-
- उप्र के हरीश कुमार
- हरियाणा के गुरमैल बलजीत सिंह
- उप्र के धर्मराज कश्यप
- महाराष्ट्र के प्रवीण लोनकर
को गिरफ्तार किया गया था।
जांच में जालंधर के रहने वाले जीशान अख्तर का नाम सामने आया। वह शूटर्स के साथ मौके पर मौजूद था और कहा गया कि उसने अनमोल को मौके की फोटो-वीडियो भेजकर हत्या की पुष्टि की।
NIA ने अनमोल पर रखा ₹10 लाख का इनाम
NIA ने 2022 में दर्ज दो मामलों में अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। अपराधों की लंबी सूची के कारण उसे मोस्ट वांटेड घोषित किया गया।
मार्च 2023: सलमान खान को धमकी- 2024 में फायरिंग
मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।
14 अप्रैल 2024 को बाइक सवार दो लोगों ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की। लॉरेंस ने 1998 के काले हिरण मामले को धमकी का कारण बताया था।
29 मई 2022: सिद्धू मूसेवाला की हत्या
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे भी लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गिरोह की साजिश सामने आई। जांच में पता चला-
- लॉरेंस ने जेल से साजिश रची
- अनमोल और सचिन थापन ने पूरी प्लानिंग की
- मूसेवाला की रेकी, शूटर और हथियार की व्यवस्था की गई
- घटना के बाद थापन नेपाल भागा और अज़रबैजान में पकड़ा गया
- अनमोल दुबई से केन्या और फिर अमेरिका पहुंच गया
करीब दो साल पहले अनमोल अमेरिका में एक पंजाबी शो में नजर आया था, जहां वह स्टेज पर सेल्फी लेता दिखा।
यह पूरा मामला अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। अनमोल बिश्नोई का भारत लौटना सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि उन सभी हाई-प्रोफाइल मामलों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है जिनमें वह आरोपी है। उसके भारत आने से बाबा सिद्दीकी मर्डर केस, सलमान खान फायरिंग और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड तीनों मामलों में जांच एजेंसियों को नई जानकारी मिल सकती है। अब उम्मीद है कि उसके बयान, पूछताछ और डिजिटल सबूतों से इन मामलों की सच्चाई आखिरकार सामने आएगी और पीड़ित परिवारों को वर्षों बाद न्याय की दिशा में ठोस बढ़त मिल सकेगी।
