‘दृश्यम 3’ में अक्षय खन्ना की जगह लेंगे जयदीप अहलावत; ‘धुरंधर’ स्टार को भेजा गया कानूनी नोटिस!

‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अचानक ‘दृश्यम 3’ से किनारा कर लिया। एक्टर ने फिल्म के निर्माताओं के साथ पैसे और क्रिएटिव मतभेद के कारण प्रोजेक्ट छोड़ने का फैसला किया है।


अब इस मामले पर फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि फीस का कोई मुद्दा नहीं था, बल्कि असली समस्या अक्षय के लुक को लेकर थी। कुमार ने अक्षय को लीगल नोटिस भी भेज दिया है और मुआवजा भी लेंगे।

Jaideep Ahlawat to replace Akshaye Khanna in Drishyam 3

क्या था असली मामला
प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने समझाया कि अक्षय की फीस पहले ही तय हो चुकी थी और कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स उनके लुक पर काम शुरू कर चुके थे। लेकिन धुरंधर रिलीज से पहले अक्षय ने कहा कि उनका किरदार गंजा था, लेकिन अब वे विग (बाल) लगाना चाहते हैं क्योंकि लोगों ने धुरंधर में उनके लुक की तारीफ की है।


डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने समझाया कि ‘दृश्यम 3’ की कहानी दूसरी फिल्म के ठीक 6 घंटे बाद शुरू होती है। इसलिए किरदार में बाल आना असंभव है। पहले तो अक्षय मान गए थे, लेकिन बाद में आसपास के लोगों ने उन्हें उकसा दिया।


कुमार ने कहा, “कभी-कभी साइड एक्टर को लगता है कि फिल्म उनकी वजह से हिट हुई। धुरंधर की रिलीज वाले दिन ही अक्षय ने मैसेज करके फिल्म से हटने की बात कही, बिना कारण बताए। फोन भी नहीं उठाया।”


प्रोड्यूसर का तंज: सक्सेस सर पर चढ़ गई
प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने तंज कसते हुए कहा, “आसपास के चमचों ने दिमाग में भर दिया होगा कि ‘धुरंधर’ आपकी वजह से हिट हुई। लेकिन फिल्म हिट करने में सबका हाथ होता है।”


कुमार ने याद दिलाया, “‘सेक्शन 375’ के बाद अक्षय को मैंने ही ‘दृश्यम 2’ दिलवाई थी। हम अच्छे दोस्त थे, वो हर महीने ऑफिस आता था। अचानक सक्सेस सर चढ़ गई।”


प्रोडक्शन को भारी नुकसान
इस फैसले से प्रोडक्शन को भारी नुकसान हुआ। शूट 16 दिसंबर को शुरू हो चुका था, सेट तोड़ना पड़ा। कुमार ने अक्षय को लीगल नोटिस भेज दिया है और मुआवजा भी लेंगे।


बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कुमार ने कहा, “शुरुआती रीडिंग में अक्षय फिल्म से बेहद प्रभावित थे। उन्हें लगा कि यह 500 करोड़ की फिल्म होगी। उन्होंने डायरेक्टर अभिषेक पाठक और राइटर को गले भी लगाया। फिर फीस पर बातचीत हुई और तय हो गई।”


“एग्रीमेंट साइन हो गए, एडवांस पेमेंट भी हो गया, लेकिन शूट के 10 दिन पहले उन्होंने काम करने से मना कर दिया,” कुमार ने बताया।


जयदीप अहलावत होंगे रिप्लेसमेंट

अब खबर है कि जयदीप अहलावत ने अक्षय खन्ना की जगह ले ली है। कुमार मंगत पाठक कहते हैं, “जयदीप बेहतर एक्टर हैं। भगवान की कृपा से हमें अक्षय से बेहतर एक्टर और सबसे जरूरी बात, बेहतर इंसान मिल गया है। मैंने जयदीप के करियर की पहली फिल्मों में से एक ‘आक्रोश’ (2010) प्रोड्यूस की थी।”


कुमार ने कहा, “दृश्यम एक बहुत बड़ा ब्रांड है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो फिल्म में हैं या नहीं।” किरदार में थोड़ा बदलाव किया गया है।


फिर कभी नहीं करेंगे काम
कुमार मंगत पाठक ने साफ कहा कि वे कभी अक्षय के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे। “कमिटमेंट लेकर पैसे ले लो और भाग जाओ, ऐसा नहीं चलता।”


धुरंधर की धमाकेदार कमाई
अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने 19 दिनों में दुनियाभर में 900 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। अक्षय को उनके किरदार के लिए खूब प्यार और तारीफ मिल रही है। लेकिन इसी बीच यह विवाद खड़ा हो गया।


रणवीर सिंह ने भी छोड़ी डॉन 3
बता दें कि अक्षय की तरह ही धुरंधर के लीड हीरो रणवीर सिंह ने भी फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही ‘डॉन 3’ से किनारा कर लिया है। 23 दिसंबर को ऐसी खबरें आईं कि एक्टर ने यह फैसला धुरंधर की सफलता के बाद लिया है।


पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि रणवीर एक के बाद एक गैंगस्टर फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते। खासकर तब जब धुरंधर पहले ही इस जोनर में अपनी पहचान बना चुकी है। वो अब संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहते हैं।


अक्षय की चमकती किस्मत
2025 की शुरुआत से अक्षय खन्ना सुर्खियों में हैं। पहले ‘छावा’ की सफलता मिली जहां उन्होंने साबित किया कि ग्रे किरदार उन पर जमते हैं। फिर साल के अंत में ‘धुरंधर’ आई, जहां रहमान डकैत के किरदार को जबरदस्त तारीफ और आलोचनात्मक प्रशंसा मिली।


लेकिन अभी एक्टर एक नए रोल में हैं, वो भी सही कारणों से नहीं। ‘दृश्यम 3’ से बाहर होने का विवाद उन पर भारी पड़ सकता है।


आधिकारिक बयान का इंतजार
अभी तक अक्षय खन्ना या उनकी टीम ने इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। प्रोडक्शन टीम ने भी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है।


यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अक्षय इस लीगल नोटिस का जवाब देते हैं या चुप्पी साधे रहते हैं। फिलहाल तो यह विवाद बॉलीवुड में चर्चा का विषय बना हुआ है।