एशिया कप विवाद पर ICC का बड़ा एक्शन, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगा ‘प्रतिबंध,  बुमराह और सूर्यकुमार पर भी जुर्माना-

एशिया कप 2025 के दौरान हुए विवाद के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। इस निर्णय के अनुसार, रऊफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी दो मुकाबलों में भाग नहीं ले पाएंगे

 

इसके अतिरिक्त, आईसीसी ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हारिस रऊफ दोनों को आईसीसी आचार संहिता (Code of Conduct) का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। परिषद ने दोनों खिलाड़ियों पर वित्तीय जुर्माना लगाने के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।

 

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले खेले गए थे। अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था, हालांकि ट्रॉफी वितरण अभी तक नहीं हो पाया है।

ICC takes major action in Asia Cup controversy

एशिया कप विवाद पर आईसीसी का सख्त एक्शन: रऊफ पर प्रतिबंध, सूर्यकुमार पर जुर्माना

एशिया कप 2025 के दौरान हुए विवाद पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

 

रऊफ पर दो मैच का प्रतिबंध:

पाकिस्तानी गेंदबाज़ हारिस रऊफ को भारत के खिलाफ खेले गए दो अलग-अलग मैचों में आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। उन्हें दो बार 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है और साथ ही दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर को होने वाले वनडे मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
आईसीसी ने बताया कि 14 सितंबर को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में रऊफ को आर्टिकल 2.21 के तहत “खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने” का दोषी पाया गया था, जिसके लिए उन्हें 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और दो डिमेरिट अंक मिले। इसके बाद भारत के खिलाफ एक और मैच में इसी अनुच्छेद का दोबारा उल्लंघन करने पर उन पर फिर से 30 प्रतिशत जुर्माना और दो अतिरिक्त डिमेरिट अंक जोड़े गए।

 

हारिस रऊफ के ‘6-0 डाउनइशारे पर आईसीसी की सख्त कार्रवाई:

एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ एक बार फिर विवादों में आ गए। दरअसल, 21 सितंबर को हुए इस मैच के दौरान रऊफ ने दर्शकों की ओर भड़काऊ इशारा करते हुए ‘6-0 डाउन’ का संकेत दिया और हवा में क्रैश होते हुए फाइटर जेट की नकल की।

इस इशारे को भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा छह राफेल जेट गिराने के झूठे दावे से जोड़कर देखा गया, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इस घटना की शिकायत आईसीसी से की।

आईसीसी ने स्पष्ट किया कि रऊफ की यह हरकत खेल की गरिमा और अनुशासन के विरुद्ध थी, इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

 

सूर्यकुमार पर लगा जुर्माना:

वहीं, भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी आईसीसी ने 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। सूर्यकुमार ने मैच के बाद भारतीय सेना के समर्थन और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता जताते हुए बयान दिया था, जिसे आईसीसी ने “खेल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला” माना। इसके अलावा, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को एक डिमेरिट अंक, जबकि अर्शदीप सिंह और पाकिस्तान के साहिबज़ादा फरहान को चेतावनी दी गई है।
आईसीसी के अनुसार, ये सभी उल्लंघन लेवल 1 श्रेणी के तहत आते हैं, जिसमें अधिकतम 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक से दो डिमेरिट अंक तक का प्रावधान होता है।

 

आईसीसी ने अर्शदीप सिंह पर लगे आरोप को किया खारिज:

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह पर आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.6 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। यह अनुच्छेद मैदान पर अत्यधिक आक्रामक या असभ्य इशारों से संबंधित है।

हालांकि, घटना की जांच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अर्शदीप के इशारे को गलत या अनुचित व्यवहार की श्रेणी में नहीं माना और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

आईसीसी के अनुसार, अर्शदीप का हावभाव खेल की भावना के अनुरूप था और इसमें किसी खिलाड़ी, दर्शक या संस्था का अपमान नहीं किया गया था।