भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि “The Match should go on…

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता ने अदालत से शुक्रवार को ही सुनवाई करने की मांग की थी, क्योंकि मैच रविवार को निर्धारित था। लेकिन जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की बेंच ने कहा, “इतनी जल्दी क्या है? यह एक मैच है, इसे होने दीजिए। मैच इसी रविवार को है, क्या किया जा सकता है?”

इस फैसले के बाद, एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच योजना अनुसार खेला जाएगा, और अदालत ने फिलहाल किसी रोक या बदलाव का आदेश नहीं दिया।

Supreme Court refused to give an immediate hearing on the petition demanding cancellation of India-Pakistan Asia Cup match

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच रद्द करने की याचिका में उठाए गए तर्क

 

उर्वशी जैन सहित चार कानून छात्रों ने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें एशिया कप टी20 लीग 2025 के तहत 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग की गई। याचिकाकर्ताओं ने राष्ट्रीय खेल शासन अधिनियम, 2025 के कार्यान्वयन के लिए निर्देश देने की भी मांग की।

 

खेल को राष्ट्रीय हित, जनता की भावनाओं और सेना के बलिदान से ऊपर नहीं रखा जा सकता:  याचिकाकर्ता

 

याचिका में तर्क दिया गया कि हालिया घटनाओं जैसे पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर, जिनमें भारतीय नागरिकों और सैनिकों ने अपनी जान गंवाई, के बाद पाकिस्तान के साथ खेल का आयोजन राष्ट्रीय गरिमा और जन भावना के अनुरूप नहीं है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के साथ खेलों में भाग लेने से सशस्त्र बलों का मनोबल कमजोर होता है और शहीदों और आतंकवाद के पीड़ित परिवारों को पीड़ा पहुँचती है।

याचिकाकर्ताओं का यह भी तर्क था कि क्रिकेट या खेल को राष्ट्रीय हित, जनता की भावनाओं और सेना के बलिदान से ऊपर नहीं रखा जा सकता।

 

याचिका में क्रिकेट को राष्ट्रीय खेल महासंघ के अंतर्गत लाने की मांग

याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि क्रिकेट को राष्ट्रीय हित, नागरिकों के जीवन और सशस्त्र बलों के बलिदानों से ऊपर नहीं रखा जा सकता। उनका कहना है कि भारत-पाकिस्तान मैच का जारी रहना देश की सुरक्षा, अखंडता और सैनिकों के मनोबल के लिए हानिकारक है।

याचिका में राष्ट्रीय खेल शासन अधिनियम, 2025 के कार्यान्वयन की मांग भी की गई है। इसके तहत सीजन बॉल क्रिकेट को राष्ट्रीय खेल महासंघ के अंतर्गत लाने का प्रस्ताव रखा गया है। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि BCCI को युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में लाया जाए। यदि राष्ट्रीय खेल शासन अधिनियम, 2025 लागू होता है, तो BCCI को उस अधिनियम के तहत स्थापित राष्ट्रीय खेल बोर्ड के अंतर्गत लाना होगा।

 

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैन्स में उत्साह और नाराजगी का मिश्रण

एशिया कप 2025 के 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों और एक्सपर्ट्स में जबरदस्त उत्साह है। भारत पाकिस्तान मैच को लेकर जहा कुछ लोगों में उत्साह है, वहीं कुछ भारतीय फैन्स इस मुकाबले को लेकर नाखुश भी हैं।

सोशल मीडिया पर लोग सरकार से सवाल उठा रहे हैं और यह तर्क दे रहे हैं कि पहलगाम जैसे हालिया आतंकी घटनाओं के जिम्मेदार पाकिस्तान के साथ मैच खेलना और देखना उचित नहीं है। उनकी राय है कि इस परिस्थिति में खेल से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा और भावनाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

 

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार शुरुआत की:

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को ग्रुप-ए में जगह मिली है। 10 सितंबर को दुबई के मैदान पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेला और इसे 9 विकेट से जीतने में सफल रही। इस मैच में यूएई को सिर्फ 57 रनों पर समेटा गया और लक्ष्य का पीछा भारत ने सिर्फ 4.3 ओवर्स में एक विकेट खोकर पूरा कर लिया। इस बड़ी जीत के चलते भारतीय टीम का नेट रनरेट 10.483 तक पहुंच गया है।

अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, जिसे लेकर फैन्स और एक्सपर्ट्स में काफी उत्साह है।

 

आइए जानते है, एशिया कप के बारे में-

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। यह एशियाई देशों के बीच खेले जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट है। समय के साथ इस टूर्नामेंट में प्रमुख प्रतिद्वंद्विताएं और ऐतिहासिक मुकाबले भी हुए हैं।

इसका उद्देश्य एशियाई देशों के बीच बेहतर रिश्तों को बढ़ाना था। यह ओडीआई और टी20 के प्रारूप में हर दो साल के अंतराल में आयोजित होता है।

एशिया कप विजेता (1984 – 2023): एशिया कप में भारत के पास सबसे ज्यादा टाइटल है-

  • भारत (8 खिताब) – 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023
  • श्रीलंका (6 खिताब) – 1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022
  • पाकिस्तान (2 खिताब) – 2000, 2012

 

पिछला संस्करण (2023): 2023 के एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर अपना आठवां खिताब जीता और टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत को और मज़बूत किया। फिलहाल एशिया कप 2025 का 17 वां संस्करण चल रहा है।